नवीन चौहान
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, तीर्थाटन एवं धार्मिक मेले, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ तथा जल संग्रहण एवं जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज सीसीआर सभागार हरिद्वार में जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक ली तथा जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके तथा सीडीओ स्वाती भदौरिया भी उपस्थित रहे। मंत्री ने विभागों को अनोमोदित आवंटित बजट के सापेक्ष खर्च की स्थिति की समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभागों की प्रगति रिपोर्ट को संतोषजनक बताते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह विकास योजनाओं का पैसा है जो विकास कार्यों में समय से पूरा खर्च होना चाहिए। विभागों की आपसी संवादहीनता का खामियाजा जनता को नहीं भुगतना पड़े इसका विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। आगामी समीक्षा बैठकों से पहले विभागीय कार्यो का भौतिक निरीक्षण भी किया जायेगा। निर्माण विभाग छोटे या बड़े किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। विकास कार्यो को बजट से कार्य करने वाले सभी विभाग तथा प्रत्येक कार्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी के समन्वय से राज्य का विकास व निर्माण होगा और उत्तरखण्ड आदर्श राज्य बनेगा।
बैठक में रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया, सचिव एचआरडीए बंशीधर तिवारी, एडीएम वित्त तथा राजस्व, एडीएम प्रशासन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नरेंद्र भण्डारी, सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक के उपरान्त जनपद हरिद्वार के नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनता दर्शन के माध्यम से जन समस्यायें सुनी। कुल 44 फरियादियों ने लिखित रूप् में अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी। जिनमें उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय स्थापित किये जाने की मांग युवक द्वारा रखी गयी। नत्था सिंह ने हृदय रोग के इलाज के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इनके इलाज के लिए जौलीग्रांट चिकित्सालय में जिलाधिकारी स्तर से उपचार उपलब्ध कराये जाने की बात कही। घासमण्डी निवासी सुनील कुमार ने बाल्मीकि बस्ती पुलजटवाड़ा में सड़क अत्यधिक खराब होने के चलते सड़क बनाये जाने की मांग की। रामकुमार शर्मा ने हरिद्वार में समस्त नहरों व नदियों के किनारे सुरक्षा के दृष्टि से रेलिंग लगाये जाने की मांग की। ग्राम आन्नेकी निवासी प्रदीप कुमार ने नाली के पानी की निकासी न होने के कारण सड़कों पर बह रहे गंदे पानी के लिए नाली बनाये जाने की मांग की। राजेश कुमार ने जीवित व्यक्ति को मरा हुआ बताकर उसकी सम्पत्ति कब्जाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
आर्मी से रिटायर वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में वृद्ध पेंशनर ने पेंशन समय से दिलाने तथा मिलिट्री कैंटीन का पास न बनाये जाने की शिकायत की। पंतद्वीप क्षेत्र में फूलफरोशी व ठेली आदि लगाकर जीवन यापन करने वाले व्यापारियों ने पूर्व की भांति व्यवस्था शुरू करते हुए निर्धारित शुल्क पर्ची के हिसाब से राजस्व वसूली किये जाने की मांग की। औरंगाबाद निवासी विजय चौहान ने गांव में नदी के बहाव के कारण हो रहे कटाव को रोकने के लिए तटबंध बनाये जाने की मांग की। श्यामपुर निवासी हौरी सिंह ने गांव में परिवहन निगम की बसों के लिए स्टॉपिज बनाये जाने की मांग की।