न्यूज127
प्राचीन शिक्षा पद्धति में परिवार के बाद गुरु शिष्य का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है लेकिन एक घटना मंगलोर क्षेत्र में प्रकाश में आई है जहां एक पिता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी 7 वर्षीय बेटी से उसके स्कूल के मास्टर ने अश्लील हरकत कर छेड़खानी की और घर पर बताने पर मां बाप को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में पोक्सो अधिनियम व अन्य बीनएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कलयुगी मास्टर को गिरफ्तार किया। मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विवरण आरोपी-
1- इसरान मास्टर पुत्र मुस्तकीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर कोत0 मंगलौर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 प्रीति तोमर
2- कानि0 रविन्द्र खत्री
3- कानि0 मनीष