संजीव शर्मा
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आयी है। लखनऊ अस्प्ताल में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उनकी यह छठी रिपोर्ट है जो निगेटिव आयी है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। छुटटी के बाद घर पर फिलहाल उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।
पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बीच ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होकर इस महामारी को मात दे रहे हैं। अभी तक भारत में करीब चार हजार मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 291 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं। इस लिस्ट में अब सिंगर कनिका कपूर का नाम भी जुड़ गया है। कनिका कपूर की छठी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कनिका कपूर को 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तभी उसे उनका वहां इलाज चल रहा था।
कनिका कपूर की रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुटटी



