नवीन चौहान, हरिद्वार। बदमाश सुनील राठी के कारोबारियों से कनेक्शन की पूछताछ के बाद एकाएक कनखल सीओ जुपी जुयाल पर गाज गिरना कई सवाल खडे़ कर रहा है। दो प्रॉपर्टी डीलरों से कनखल पुलिस ने एक के बाद एक पूछताछ की गई। अचानक देर रात्रि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कनखल क्षेत्राधिकारी जेपी जुयाल को क्षेत्र से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रख दिया। उनके स्थान पर कनखल क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी यातायात मनोज कत्याल को दे दी गई। अचानक होने वाले इस तबादले ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। आखिरकार सुनील राठी के कारोबारियों से कनेक्शन की निष्पक्ष जांच करा रहे एसएसपी को अचानक तबादले का कदम क्यों उठाना पड़ गया। सवाल उठता है कि इन मुकदमों के पीछे कोई खेल तो नहीं चल रहा है। या फिर केस के संबंध में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को पूरा सच नहीं बताया जा रहा है।
कनखल के किराना कारोबारी रामप्रकाश ने कनखल थाने में तहरीर देकर प्रॉपटी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ बदमाश सुनील राठी के नाम की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के बाद केस की तफ्तीश शुरू कर दी। इस केस के संबंध में पूछताछ के लिये मध्य रात्रि प्रद्युम्न अग्रवाल के घर पर पुलिस की दबिश दी गई। बुधवार की सुबह पुलिस प्रद्युम्न अग्रवाल को घर से बुलाकर थाने लेकर आ गई। जहां पुलिस ने देर शाम तक गहनता से पूछताछ कर सुनील राठी कनेक्शन की पड़ताल की गई। पुलिस ने प्रद्युम्न अग्रवाल को घर भेज दिया। उसके कुछ देर बाद ही कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को उठाकर पुलिस थाने लेकर आ गई। टुल्ली से पुलिस ने गहनता से पूछताछ कर कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। इस पूछताछ पूरी होने के बाद टुल्ली को भी जांच में सहयोग करने का भरोसा देकर घर भेज दिया। इसी तमाम पूछताछ की जानकारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस से हासिल की गई। इसी सुनील राठी प्रकरण की जांच देख रहे कनखल सीओ जेपी जुयाल का देर रात्रि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने क्षेत्र से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। ऐसे में सीओ जेपी जुयाल का अचानक तबादला करना उनकी निष्पक्ष जांच पर सवाल खडे़ कर रहा हैं। केस के संबंध में कोई ऐसी महत्वपूर्ण बात जो एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को सच नहीं बताई गई। जिससे केस का सीधा संबंध है। फिलहाल एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सुनील राठी केस में बड़ी निष्पक्षता से जांच करा रहे है। जो भी कारोबारी आरोपी पाया जायेगा उसकी मुसीबत बढ़नी तय है।
कनखल सीओ जेपी जुयाल पर गिरी गाज, प्रतीक्षा सूची में रखे गये, जानिये पूरी खबर



