न्यूज 127.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने की दिशा में काम कर रही हरिद्वार जनपद की थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशा तस्कर के पास से अवैध चरस और इलैक्ट्रोनिक्स तराजू बरामद हुई है।
थाना कनखल पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09-02-2025 की रात्रि में चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के किशनपुर से जमालपुर मार्ग पर शिवकुमार उर्फ मोनित निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार क़ो 122 ग्राम अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़ा गया। अवैध चरस के साथ पकडे गये आरोपी के विरुद्ध थाना कनखल पर NDPS act में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 चरण सिंह, कां0 गजय तोमर और कां0 प्रलव चौहान शामिल रहे।



