अवैध स्मैक के साथ कनखल पुलिस ने एक किया गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कनखल थाने की जगजीतपुर चौकी के प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 6.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 04/11/22 को थाना कनखल पुलिस द्वारा कृष्णा नगर रामलीला ग्राउंड से अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहल्ला सगरा वाला थाना कनखल हरिद्वार को मोटर साइकिल पल्सर तथा 06.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना का मुकदमा संख्या 357 /22 धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत किया गया है बाद आवश्यक कार्रवाई माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम –
SI खेमेन्द्र गंगवार (I/Cचौकी जगजीतपुर)
का0 सत्येंद्र रावत, का0 निर्मल सिंह