उधारी में रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को कनखल पुलिस ने दबोचा




Listen to this article

गगन नामदेव
कनखल थाना पुलिस ने उधार लेकर रुपये और न लौटाने वाले आरोपी को ​बिजनौर से दबोच लिया। पुलिस ने ठगी और अन्य आरोपों में उसे जेल भेज दिया।
कनखल थाना में विजय गर्ग ने पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी केशवकुंज दक्षरोड कनखल ने जय प्रकाश पुत्र फूल सिंह निवासी नागल सोती बिजनौर के खिलाफ तहरीर दी। जिसके माध्यम से बताया कि जय प्रकाश ने उससे रुपये उधार ले लिए और लौटाने का समय आया तो वह गायब हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की। थानाध्यक्ष शंकर सिंह ​बिष्ट ने बताया कि आरोपी को बिजनौर से गिरफ़्तार कर लिया।