न्यूज127
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के कुशल नेतृत्व में जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण चौहान ने शराब के ठेके के भीतर घुसकर चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई रकम और तमंचा बरामद किया है।पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करने में पूरी मुस्तैदी दिखाई। पुलिस टीम और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके चलते पुलिस चंद घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम के कार्यो की सराहना की है।
घटनाक्रम के मुताबिक 17 फरवरी 2025 की सुबह सचिन दिवाकर पुत्र श्री गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात किसी अज्ञात चोर ने जगजीतपुर स्थित अग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोडकर दुकान के अन्दर काउन्टर में रखा बैग जिसमें लगभग 37000/- रूपये व कुछ दस्तावेज रखे थे, को चोरी कर लिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिंहित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आवश्यक दिशा निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास के डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर मैनुअल पुलिसिंग के जरिए रात को चलने वाले ई-रिक्शा चालको से भी पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र एक्टिव किया गया।
जुटाई गई सूचनाओं व बरामद एविडेंस की मदद से 18-02-2025 की रात्रि में पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को दबोचकर तलाशी ली गई तो एक बैग जिममें 37150/- रूपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी अपने जिले श्रीवस्ती से हरिद्वार आये थे तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुँचे। पैसो की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया।
आरोपी आज फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 BNS एवं 3/25 आर्म्स act की बढ़ोतरी की गई। विधिक कार्यवाही जारी है।
पकड़े गए आरोपित-
(1) अय्याश खान पुत्र जुमई खां निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ0प्र0 22वर्ष
(2) भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ0प्र0 21 वर्ष
बरामदगी-
1- नगदी ₹37000/- के करीब
2- एक अद्द तमन्चा 12 बोर
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 चरण सिंह
2-अ0उ0नि0 ललित अधिकारी
3-का0 प्रलव सिंह
4-का0 कुलदीप
5-का0 उम्मेद