नवीन चौहान, हरिद्वार। कनखल के वाशिंदों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने झंडा चौक के आसपास सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के चालान काटे। करीब 15 रेहड़ी वालों के चालान काटे गये। जिसके बाद कई रेहड़ी और फड़ लगाने वाले अपना सामान हटाकर वहां से खिसक गये।
कनखल चौक बाजार में जाम की स्थिति बनीं रहती है। झंडा चौक पर रेहड़ी लगाकर छोटे भटूरे, गोल गप्पे और चाट बेचने वालों ने पूरी तरह से अतिक्रमण किया हुआ है। इन रेहड़ी पर खाने वाले ग्राहकों के वाहनों से पूरी तरह कनखल चौक बाजार में जाम लगा रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को कई बार शिकायत भी की है। कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कई बार चेतावनी दी। लेकिन पुलिस की चेतावनी का इन रेहड़ी वालों पर कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। बुधवार की सुबह एसओ कनखल अनुज सिंह पुलिस बल के साथ लेकर अतिक्रमण हटाने का मन बनाकर थाने से निकल गये। इस दौरान उन्होंने 15 रेहड़ी वालों के चालान किये तथा उनको सख्त चेतावनी दी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदार बेहद खुश नजर आये। जबकि वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा की है।
पुलिस को देखकर भाग खड़े हुये छोटे भटूरे वाले, जानिए पूरी खबर




