न्यूज127
हरिद्वार में लक्सर क्षेत्र में चकबंदी विभाग में तैनात एक कानूनगो को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कानूनगो सुभाष ने एक पीड़ित व्यक्ति से काम के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की थी। जैसे ही पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। तय योजना के तहत पीड़ित को रिश्वत की रकम देने के लिए बुलाया गया, और जैसे ही सुभाष ने पैसे लिए, विजिलेंस टीम ने उसे एक दुकान के पास से रंगे हाथ धर दबोचा।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुभाष का हाल ही में लेखपाल से प्रमोशन होकर कानूनगो पद पर तबादला हुआ था। देर शाम तक विजिलेंस टीम की ओर से पूछताछ और जरूरी कागजी कार्रवाई चलती रही।
इस कार्रवाई से चकबंदी विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता ने विजिलेंस की तत्परता की सराहना की है। रिश्वतखोरी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से लोगों में विश्वास जागृत हो रहा है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हरिद्वार में कानूनगो रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने दबोचा


