मेरठ। जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा सरल बनाने के लिए कांवड़ सुगम एप लॉन्च किया है। इस एप पर कांवडियांे को सभी जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने मार्ग में लगने वाले सभी कैंप संचालकों से आग्रह किया है कि किसी भी डाक कांवड़ या कांवड़िए को ईनाम की राशि ना दें।
मेरठ सीडीओ शशांक चौधरी ने आज कांवड़ सुगम एप लॉन्च कर उसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी। सीडीओ ने बताया इस एप को बारकोड से भी डाउनलोड किया जा सकता है। एप से कितनी दूरी पर स्वास्थ विभाग, खाद्य सामग्री, पुलिस व्यवस्था आदि के कैम्पो की जानकारी मिलेगी साथ ही सभी अधिकारियों के नए नंबर अपडेट किए गए है , शशांक चौधरी ने बताया की किसी भी अधिकारी को उन नंबर से कॉल कर सहायता भी मांग सकते हैं।

सीडीओ शशांक चौधरी ने कहा कि सभी स्टेट के अधिकारियों से इस संदर्भ में बात कर उनके जिलों में लगने वाले सभी कैंप संचालकों से आग्रह किया है की डाक कांवड़ या किसी बड़ी कांवड़ व डीजे कंपीटिशन करा कर कोई इनाम की राशि या कोई उपहार न दें इसे ना केवल मार्ग बाधित होगा बल्कि रास्तों में पैदल चल रहे कांवड़ियों के साथ दुर्घटना के भी संभावना बन जाती है।
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
- मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने दिए निर्देश, अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशें
- बी.एम.डी.ए.वी. स्कूल पहुंची यातायात पुलिस, बच्चों को किया जागरूक
- देवभूमि रजत उत्सव में संस्कृति और भक्ति का संगम: लेज़र शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन



 
		
			


