दोस्तों के साथ घूमने निकला था करन, मिली हत्या की खबर, एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कनखन निवासी करन उर्फ कन्नू अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए हरकी पैडी क्षेत्र में आया था। उसके साथ तीन दोस्त थे। इसी दौरान उनके बीच कुछ विवाद हुआ और दोस्तों ने करन को गोली मार दी। करन की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि करन हत्याकांड में तीन नाम सामने आए हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। करन के साथ कौन कौन दोस्त उसके साथ थे इसका पता चल गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

करन के पिता मजदूरी करते हैं, जबकि उसकी मां घरों में काम करती है। परिजनों को इस बात का बिलकुल भी अहसास नहीं था कि जो दोस्त उसके साथ घूमने जा रहे हैं वहीं उसकी हत्या कर देंगे।