कश्मीर से धारा 370 हटाना प्रधानमंत्री का साहसिक निर्णय-स्वामी कैलाशानंद




Listen to this article

नवीन चौहान
श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी महाराज ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने को केंद्र सरकार का साहसिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने मां काली की विशेष पूजा व भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के दीघार्यु होने की प्रार्थना की। प्रैस को जारी बयान में स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 पूरे देश के लिए एक अभिशाप बन गयी थी। जिसे हटाना देश हित में जरूरी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने साहसिक निर्णय लेते हुए धारा 370 समाप्त कर पाकिस्तान से जारी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है। जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांटने से वहां की पस्थितियों में बदलाव आएगा। जिससे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर रोक लगेगी। जम्मू कश्मीर की जनता को भी इससे लाभ होगा। विकास योजनाओं का लाभ मिलने से वहां की जनता के जीवन में खुशहाली आएगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र शासित प्रदेश होने से कश्मीर घाटी में सेना की ताकत बढ़ेगी और आतंकवाद का खात्मा होगा। आतंकवाद का खात्मा होने से सैनिकों के शहीद होने की घटनाएं भी रूकेंगी। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद परिवारों को भी सम्मान दिया है। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि धारा 370 हटाने जैसा साहसिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता ही ले सकता है। उन्होंने कहा कि अब देश का कोई भी नागरिक कश्मीर में बस सकेगा और वहां कारोबार या नौकरी आदि कर सकेगा। यह अधिकार मिलने से समाज में समरसता का वातावरण बनेगा और कश्मीर के भटके हुए युवाओं के जीवन को भी दिशा मिलेगी। खुशी जाहिर करने वालों में आह्वान अखाड़े के श्रीमहंत शिवशंकर गिरी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, अंकुश शुक्ला, पंडित प्रमोद पाण्डे, सागर ओझा, बाल मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, स्वामी अनुरागी, अनुराग वाजपेयी, अनूप भारद्वाज, अनुज दुबे, डा.अरविन्द नारायण मिश्रा, राकेश पाण्डे, रजनी शर्मा, अंकित खत्री, मोहित, सुमित दहिया, हिमांशु मोर, सावन चौधरी, विजेंद्र ओम पहलवान, नवीन मोर, प्रिंस, दुष्यंत, मोहित धनखड़े आदि भी शामिल रहे।