न्यूज 127.
कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में पुलिस कांवड़ यात्रा मार्ग और शहर के होटल, ढाबों और आटो रिक्शा आदि यूनियनों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर रही है। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में बैठक कर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी हर की पैडी, चौकी खडखडी एंव चौकी सप्तऋषि क्षेतान्तर्गत के समस्त होटल प्रबन्धक व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एव टैक्सी टेम्पो, आटो, बैट्री रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में कावंड मेला से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को यह भी अवगत कराया कि होटलों में निर्धारित खाने पीने के सामान की रेट लिस्ट लगा कर रखेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ख्याल में रखते हुए मेले की पवित्रता बनाये रखते हुए लहसुन, प्याज का खाने में प्रयोग न करने व अपने ढाबा, रेस्टोरेंट में CCTV कैमरे लगाने लगाने की व्यवस्था करेंगे।
आटो रिक्शा और ई रिक्शा यूनियन को कहा कि वह अपने वाहनों में किराया लिस्ट चस्पा करके रखेंगे। वाहन से संबंधित दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चालक अपने पास रखेगें यदि कोई भी चालक उल्लंघन करता पाया गया तो सम्बन्धित चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।



