हरिद्वार में लिफ्ट लेने के बहाने​ खाकी वर्दी वाला ले उड़ा बाइक




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में एक बाइक चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक खाकी वर्दी वाले ने लिफ्ट मांगी और बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़ित कनखल का निवासी है।


कनखल के मिस्सरपुर भागीरथी विहार निवासी मनीष कुमार वैट्री रिक्शा बेचने का कार्य करते है। कनखल में उनकी दुकान है। उनका कर्मचारी वैट्री देने गया था। इसी दौरान एक खाकी वर्दी वाला व्यक्ति मिला। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और लिफ्ट मांगी। युवक ने खाकी वर्दी वाले को बाइक पर बैठा लिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मीकि चौक पर खाकी वर्दी वाले ने कर्मचारी को उतार दिया। जिसके बाद वह खाकी वर्दी वाला बाइक चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कनखल थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र रावत ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि खाकी वर्दी वाला युवक रहा। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।