खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला कनाडा में गिरफ्तार!




Listen to this article

न्यूज 127.
खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डाला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि कनाडा सरकार की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कनाडा में पिछले महीने 27-28 अक्‍टूबर को एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला की मौजूदगी बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 27-28 अक्‍टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला भी मौजूद था। इस मामले में उसे हिरासत में लिया गया है।