खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला मेरठ से गिरफ्तार




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी एटीएस की टीम ने काफी दिनों से फरार चल रहे एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पंजाब पुलिस को भी काफी दिनों से तलाश थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ने पंजाब में हुई आरएसएस के एक पदाधिकारी की हत्या में शामिल आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराये थे। आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज है। पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों को भी आरोपी ने अवैध रूप से हथियार उपलब्ध कराये थे। फिलहाल यूपी एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र से करने का दावा किया गया है।