न्यूज127
विधानसभा खानपुर के विधायक उमेश शर्मा को हरिद्वार कोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जबकि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।
25.1.25 को पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह एवं वर्तमान विधायक खानपुर उमेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर एक दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर एक दूसरे को देख लेने की चुनौती दी जा रही थी।
पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह द्वारा फेसबुक पर विधायक उमेश कुमार के परिजन एवं माता के लिए कथित अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर विधायक उमेश कुमार द्वारा 25.1.25 की रात्रि कुंवर प्रणव सिंह के आवास में जाकर सोशल मीडिया पर लाईव आकर कुंवर प्रणव सिंह के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। 26.1.25 के दिन में कुंवर प्रणव सिंह एवं उसके समर्थकों द्वारा कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत विधायक खानपुर के आवास पर पहुंचकर वाद विवाद/मारपीट कर फायरिंग की गई और देहरादून के लिए रवाना हुए जिन्हें पुलिस द्वारा रोककर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
मुकदमे की धाराएं
प्रकरण में पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह पक्ष की ओर से रानी देवयानी की तहरीर पर दि० 26.1.25 को कोतवाली रुड़की में मु0अ0स0 29/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 351(3), 352 BNS दर्ज किया गया एवं विधायक उमेश कुमार पक्ष की ओर से जुबेर काजमी की तहरीर पर मु०अ०स० 30/25 धारा 109,190, 115(2), 191(2),191(3), 324(4), 333, 351(3), 352 BNS दर्ज किया गया।
खानपुर विधायक उमेश कुमार को कोर्ट से मिली बेल, चैंपियन को जेल


