नकली करेंसी के खेल से खानपुर पुलिस ने उठाया पर्दा, दो गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में नकली करेंसी का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी में खानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली करेंसी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

नकली करेंसी का कारोबार करने वालों को पकड़ने के लिए SO खानपुर संजीव थपलियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर यूपी के अंतर्राज्यीय बॉर्डर दल्लावाला से अभियुक्त कुर्वान उर्फ लालू निवासी सलेमपुर, रानीपुर व अभियुक्त मनोज निवासी झिंझाना, शामली को नकली मुद्रा व उसे बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक इन दोनों के पास से 100-100 रूपये के 50,000 रूपये के नकली नोट बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर पुलिस टीम ने अभियुक्त कुर्बान के घर से नकली नोट छापने वाले प्रिंटर/स्कैनर कॉपीयर, पेपर सीट आदि बरामद की।

अभियुक्त इन नकली नोटों को अक्सर छोटे दुकानदारों के यहां खरीददारी में प्रयोग करते थे। 100 रुपए का छोटा नोट होने के चलते दुकानदार असली-नकली पहचानने का प्रयास तक नहीं करते थे। जिसका अभियुक्तों द्वारा फायदा उठाया जा रहा था।

पुलिस टीम–
1- SO खानपुर संजीव थपलियाल
2- SI नवीन सिंह चौहान (I/C गोवर्धनपुर)
3- SI विकास रावत, 4- SI जौहर सिंह
5- का0 अरविन्द रावत, 6- का0 अजीत, 7- का0 सुधीर
8- का0 कुलदीप, 9- HG आनंदपाल