खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 31 वाहन सीज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस के दो दारोगाओं ने खनन माफियाओं के 31 वाहनों को सीज कर दिया। अवैध खनन होने की सूचना पर मिलते ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके खुद लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर चौकी पर पहुंच गये। एसएसपी ने अवैध खनन करने वाले 31 वाहनों चालकों व उनके स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिये। इसके अलावा स्टोन क्रेशर संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।


लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नंद किशोर ग्वाड़ी को अवैध खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को दे दी। जिसके बाद भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नंद किशोर ग्वाड़ी, फेरूपुर चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण पुलिस बल के साथ खनन के वाहनों की सुरागरसी में लग गये। इसी बीच एसएसपी कृष्ण कुमार वीके भी मौके पर पहुंच गये। अवैध खनन सामग्री लेकर आ रहे डंफर वाहनों का रैला सड़क पर निकला पुलिस ने चारों तरह घेर लिया। पुलिस को देखते ही कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहनों को तेज रफ्तार से भगाने का प्रयास किया। जिसको पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। कुल मिलाकर 31 वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी कृष्ण कु मार वीके ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। किसी प्रकार से अवैध खनन करने नहीं दिया जायेगा।