नवीन चौहान,
हरिद्वार। एक लाख की फिरौती के लिए किरायदार दंपत्ति ने अपने ही मकान मालिक के दो साल के मासूम का अपहरण कर लिया। पुलिस ने चंद घंटो में ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को बरामद कर परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली है। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र की है। बहादराबाद के अम्बेडकर नगर मार्किट निवासी सविता पत्नी संदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी की उसके पुत्र दैविक उर्फ गुन्नू उम्र दो साल का उसके ही मकान में रहने वाली किरायेदार महिला प्रीति उर्फ पूनम पुत्री जगपाल निवासी बधाई पट्टी सहारनपुर ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
हरिद्वार एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट, बहादराबाद थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी, उपनिरीक्षक संजय शर्मा व दरोगा दीपक लिंगवाल आरोपियों की तलाश में जुट गए। इसी दौरान पीड़िता सविता के देवर रोबिन के मोबाइल पर दैविक को छोड़ने के एवज में एक लाख रूपये की मांग की। पुलिस ने फोन करने वाले नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। आरोपियों की लोकेशन गुरूकुल नारसन थाना मंगलौर क्षेत्र में मिली। पुलिस ने नारसन क्षेत्र की घेराबन्दी कर अभियुक्त प्रीति उर्फ पूनम व उसके पति रिंकू सोम पुत्र हरिचन्द निवासी ग्राम रत्नपुरी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के कब्जे से मासूम दैविक को सकुशल बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है। वहीं इस प्रकरण में आरोपियों का सत्यापन न कराने के आरोप में मकान मालिक का भी चालान किया गया।