नवीन चौहान
हरिद्वार। गाजियाबाद के हीरा व्यापारी अनिल अरोड़ा का दो करोड़ की फिरौती के लिये अपहरण करने वाले तीनों बदमाश अनाड़ी है। गिरफ्तार बदमाशों में प्रदीप एयर फोर्स का सैनिक है। जबकि एक राशिद बैल्डिंग और मोहसिन मकान तोड़ने का कार्य करता है। तीनों की दोस्ती है। प्रदीप एयर फोर्स से छुट्टी पर घर आया था। जहां तीनों ने मिलकर ही हीरा कारोबारी के अपहरण और फिरौती का ताना बाना बुना। फिरौती के मिशन को पूरा करने के लिये एक गाड़ी चोरी की गई। लेकिन हरिद्वार पुलिस की सीपीयू की सघन चेकिंग ने बदमाशों के मंसूबे फेल कर दिये। सीपीयू के बचने के लिये तीनों बदमाश गाड़ी लेकर रामनगर की कॉलोनी में घुस गये। जहां स्थानीय नागरिकों ने घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को सीपीयू के जवान उप निरीक्षक सेनपाल कांस्टेबल पंकज रावत के साथ शंकर आश्रम के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। सीपीयू ने रोकने का इशारा दिया तो कार चालक तहसील के बराबर वाली गली से रामनगर कॉलोनी में घुस गया। जहां स्थानीय नागरिकों से कार के टकराने पर मारपीट हो गई।
वही कार का पीछा कर रही सीपीयू के उप निरीक्षक सेनवाल, कांस्टेबल पंकज रावत के साथ ही पैट्रोलिंग कर रहे सीपीयू के उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल मुकेश, अजय और कांस्टेबल चालक योगेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान नगर कोतवाली से उप निरीक्षक नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने तीनों युवकों की घेराबंदी का दबोच लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो हीरा कारोबारी अनिल अरोड़ा और पकड़े गये युवकों के बदमाश होने का खुलासा हुआ। एसपी सिटी ममता वोहरा, एएसपी रचिता जुयाल, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तीनों बदमाशों से पूछताछ की। एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट सहित तमाम ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के सुरक्षा घेरे में बदमाशों का मेडिकल कराया गया। तीनों बदमाशों ने बताया कि दो करोड़ की फिरौती के लिये अपहरण किया गया था।
गिरफ्तार तीनो बदमाश
1. मोहसिन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम कुसलिया थाना नसूरी जिला गाजियाबाद
2. प्रदीप पुत्र वजीर सिंह ग्राम दुर्गाकालोनी थाना जिन्द, हरियाणा
3. राशिद पुत्र शौकीन निवासी मौ. जोगीपुर, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ