न्यूज 127. हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर छठे राउंड के बाद भाजपा की मेयर प्रत्याशी 21586 वोट से आगे। कांग्रेस की अमरेश देवी बालियान को मिले 33509 वोट और भाजपा की किरण जैसल को मिले 55035 वोट। अब कुछ ही वार्ड शेष है, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित मानी जा रही है।