नवीन चौहान
देश भर में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते तमाम स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ओर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोनो वायरस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी तैयारियों, भारत सरकार के दिशा निर्देशों जरूरी इंतजामों तथा किसी भी संदिग्ध रोगी पाये जाने की स्थिति से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीएओ हरिद्वार के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने सभी प्राइवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और चिकित्सालय संचालकों को केंद्र सरकार की ओर से जारी उपचार नियमावली तथा संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
कार्यशाला में इण्डियन मेडिकल एसो. के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सीएमओ ने बताया कि अभी तक हरिद्वार में कोई भी पाॅजिटिव केस नहीं मिला है लेकिन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता और चिकित्सकीय मानको का प्रयोग सभी को अमल में लाना अनिवार्य है।
कोरोना वायरस को लेकर हरिद्वार डीएम सजग, हरिद्वार में नही कोई मरीज



