कोरोना वायरस से छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए कोटा क्लासेज सेनेटाइज, आन लाइन पढ़ाई




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना वायरस के प्रकोप से छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए कोटा क्लासेज के डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा ने शैक्षणिक प्रांगण को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया है। शिक्षक और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए रानीपुर स्थित कोटा क्लासेज के परिसर को 31 मार्च तक बंद किया हुआ है। वही दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाक के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।
बताते चले कि पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है। जिसके चलते केंद्र व राज्य सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की गई है। सभी को मास्क लगाने और अपने प्रतिष्ठानों को सेनेटाइज करने के निर्देश जारी किए गए है। इन्ही निर्देशों के अनुपालन में कोटा क्लासेज के डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा ने 16 मार्च से अपने शैक्षणिक प्रतिष्ठान को छात्रों के लिए बंद किया हुआ है। तथा प्रतिष्ठान को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया गया। ताकि कोरोना का वायरस प्रवेश ना कर पाए। संस्था के एडमिन ब्लाक में आन लाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गई है। सभी छात्र घर पर बैठकर ही अपनी समस्याओं का निवारण कर रहे है। कोटा क्लासेज की इस पहल के चलते तमाम छात्रों को शिक्षा का लाभ भी मिल रहा है और वह कोरोना के प्रकोप से भी पूरी तरह सुरक्षित है।