लक्सर कोतवाली का चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे कोतवाल अमरजीत सिंह




Listen to this article

नवीन चौहान.
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है, ऐसे में हमें कड़ाके की ठंड और कोहरे की परवाह किये बिना अपनी डयूटी पर मुस्तैद रहना होगा।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि रात में गश्त को और अधिक प्रभावी बनाना होगा।ऐसा कोई प्वाइंट नहीं रहना चाहिए जहां हमारी पिकेट न हो। जनता की सुरक्षा हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा ​कि यदि कोतवाली में कोई बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचता है उसका सम्मान सबसे पहले किया जाना चाहिए, उसकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करना होगा। पीड़ित को समय से न्याय मिली और उसकी शिकायत का निस्तारण हो यह प्राथमिकता में रखा जाए।

सड़क के किनारे बने घरों में या बाजारों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें चैक कर लिया जाए कि वह ठीक है या नहीं। यदि कोई कमरा खराब है उसे ठीक कराने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का पहला फोकस अपराध को रोकने और जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराना है।