नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आनंद प्रकाश शर्मा निवासी मंगलम विहार धीरवाली ने तहरीर देते हुए बताया था कि 126 मार्च की रात में जब वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे तब उनके मकान से अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया था।
कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 125/ 21 धारा 457 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियुक्त दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान के सुपुर्द की गई। घटनाक्रम के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर वादी मुकदमा के घर व मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया तथा पता रस्सी सुराग रस्सी की गई। मुकदमा उपरोक्त की घटना मोडेश ओपरण्डी के अनुसार आसपास के अन्य थानों से जानकारी की गई तो जानकारी मिली कि दिनांक 23/ 2/21 को थाना रायवाला जनपद देहरादून में भी इसी प्रकार की चोरी का एक अभियोग दिनांक 23/2/21को पंजीकृत हुआ है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना रायवाला की पुलिस से संपर्क किया गया और आपसी समन्वय बनाकर पता रसी सुराग रसी की गई।
इसी क्रम में दिनांक 17/3/30 को थाना ज्वालापुर व थाना रायवाला की पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम थाना भगवानपुर क्षेत्र में भगवानपुर पुलिस की सहायता से एक अभियुक्त फरमान पुत्र याकूब निवासी कस्बा व थाना नकुड़ जिला सहारनपुर को मय घटना मैं प्रयुक्त वैगनआर कार नम्बर DL9CJ 8420 समेत ग्राम चोली ख़ूबबनपुर के पास से समय करीब पांच बजे शाम गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से
पीली धातु की चेन, दो पीली धातु की अंगूठी, पीली धातु की लटकन, सफेद धातु की पायजेब जिनकी कीमत करीब सवा दो लाख रूपये है बरामद हुई इसके अलावा मुकदमा अपराध स0 30/21 का निम्नलिखित समान दो पीली धातु की अंगूठी, एक पीली धातु चेन, एक पीली धातु का मंगल सूत्र, दो पीली धातु के टाप्स, एक पीली धातु की चेन, जिनकी कीमत भी करीब सवा दो लाख है बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के नाम गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी चांद पुर सहारनपुर, लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी गागल हेडी, इमरान पुत्र एहसान निवासी मछ्ली बाज़ार रुड़की बताए।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के सामान समेत पकड़ा एक चोर

