कांवड यात्रा की उम्मीद में लगी अवैध दुकानों को कोतवाली नगर पुलिस ने हटवाया




Listen to this article

नवीन चौहान
कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते तथा स्थगित कांवड़ मेले के दृष्टिगत रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, हर की पैड़ी क्षेत्र में एक अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से लगाई गई दुकानों को हटवाया गया। इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। प्लास्टिक की कैन बेचने वालों की दुकानें बंद कराई गई।


सभी लोगों को बताया गया कि इस वर्ष कांवड़ मेला आयोजित नहीं किया जा रहा इसलिए कोई भी कांवड़ से संबंधित दुकान नहीं लगेंगी। यदि कोई भी बाहरी प्रदेशों का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से हर की पैड़ी या इसके आसपास पहुंचता है तो नियमानुसार उसे 14 दिन अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल Quarantine किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क के घूम रहे लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।