नशे से दूर रहने के ​लिए कोतवाली पुलिस ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक




Listen to this article

नवीन चौहान
शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर जगह जगह गोष्ठी आयोजित कर लोगों को मादक पदार्थों के सेवन तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस पर कोतवाली नगर पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड मोबाइल ऐप तथा ड्रग्स जागरूकता संबंधित लघु फिल्म का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जिंगल तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड एवं महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस के अवसर जारी वीडियो ऑडियो संदेश को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड नगर निगम, घाटों पर, धर्मशालाओं के आसपास आश्रमों के आसपास झुग्गी झोपड़ियों, स्थानीय कॉलोनियों में व्यापक प्रसार प्रचार किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।