न्यूज 127.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को मुकदमा दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। गौरव बंसल पुत्र अरूण कुमार निवासी रामधाम कालोनी ने सूचना दी कि उनकी रामधाम कालोनी में आधार सेवा केन्द्र/मनी ट्रांसफर की दुकान स्थित है, दिनांक 14.04.2025 की दोपहर को वह खाना खाने दुकान के बगल में गये थे, तभी किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान के अन्दर गल्ले में रखी नगदी व 2 ए0टी0एम0 कार्ड चोरी कर ले गये हैं।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर त्वरित करते हुये दिनांक 16.04.2025 की रात्रि कृपाल नगर ग्राउण्ड से आरोपी रवि कुमार पुत्र परमबीर निवासी राज मेडिकल के पास वाली गली रामधाम कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उसके कब्जे से चोरी की नगदी कुल 3000/- है व 02 ए0टी0एम0 कार्ड की बरामद किये। पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 विकास रावत, हे0का0 गोपीचन्द, हे0कां0 प्रदीप, कां0 सन्दीप तोमर मौजूद रहे।





