न्यूज 127.
परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चले गए 12 साल के बालक को पुलिस ने सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटे को वापस पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के मुताबिक दिनाँक 05.11.2025 को महिला निवासी इस्लाम नगर रुड़की ने कोतवाली रूडकी पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पुत्र उम्र 16 वर्ष का बिना बताये घर से चला गया है। काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया।
गुमशुदा/अपहर्ता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास व सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। अच्छी किस्म कि सुरागरसी-पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के अन्दर ही गुमशुदा अपहर्ता बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द किया गया।
कोतवाली रुड़की पुलिस ने 16 वर्षीय बालक को 12 घंटे में किया बरामद





