आज बढ़ायी जा सकती है कोविड कर्फ्यू की अवधि, जारी की जाएगी नई एसओपी




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। यह अवधि 27 जुलाई की सुबह 6 बजे समाप्त हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आज कोविड कर्फ्यू को लेकर नई एसओपी जारी की जाएगी।

हालांकि कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ढील जारी रह सकती हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार फिलहाल कोविड कर्फ्यू को समाप्त करने के पक्ष में नहीं है। संक्रमण को रोकने को एक सप्ताह के लिए फिर से कोविड कर्फ्यू बढ़ सकता है।

वहीं दूसरी ओर कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरत रहा है। कांवड़ियों को राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बॉडर्र पर सख्त चेकिंग की जा रही है। शहर में जो कांवड़ियां वेश बदलकर घुस आए हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।