धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कृृष्णा और प्रियांशी ने बढ़ाया मान




Listen to this article

नवीन चौहान
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के स्टूडेंटस ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त की। मेधावी स्टूडेंटस ने अपना जलावा दिखाकर स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। सर्वोच्च अंक पाने वाले कृष्णा सिंह और प्रियांशी चौहान ने अपने स्कूल और माता पिता का मान बढ़ाया। कृष्णा सिंह को 92.2 और प्रियांशी चौहान को 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर्स ने सभी स्टूडेंटस को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्टूडेंटस अपनी आगे की पढ़ाई अब और अधिक मेहनत और लगन से करे। अभी से स्टूडेंटस अपना लक्ष्य तय कर लें, तय किये गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह अब अपनी आगे की शिक्षा जारी रखें। मेहनत और लगन से किया गया कोई कार्य कभी असफल नहीं होता।