नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुंभ पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करने के साथ ही जनता से संवाद किया और उनके सुझावों पर अमल करने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कुंभ पर्व के भव्य आयोजन को सफल बनाना है। ऐसे में हरिद्वार की जनता से सबसे ज्यादा सहयोग की अपेक्षा है। हरिद्वार की जनता ने भी अपना भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया।
सीसीआर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वहां मौजूद गणमान्य नागरिकों के तमाम सुझावों को बड़े ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि समय—समय पर आप अपने सुझाव भेजते रहिए। इन सुझावों के आधार पर ही जनता की सेवा और सुरक्षा को लेकर योजना बनाई जायेगी। पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। किसी भी नागरिक को परेशानी नही होगी। इस अवसर पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी गढवाल रेंज नीरू गर्ग, एसएसपी कुंभ मेला जन्मेजय खंडूरी व तमाम पुलिस अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कुंभ 2021: डीजीपी अशोक कुमार का जनता से संवाद और सुझाव,देंखे वीडियो



