कुम्भ मेला पुलिस ने ढूंढ निकाला खोया हुआ मोबाइल




Listen to this article

नवीन चौहान
संजय गुंज्याल आईजी कुम्भ के नेतृत्व में है कुंभ मेला पुलिस, सजग, सतर्क ओर कर्तव्य पथ पर अग्रसर
है। दिनाँक 10/04/2021 को थाना मुनि की रेती में शिकायत कर्ता संजय चौरसिया S/O कौशल किशोर R/O शीशम झाड़ी, मुनि- की- रेती द्वारा अपने मोबाइल VIVO Y 11 के गुम होने की शिकायत की। इस शिकायत के मिलने पर पुलिस ने मोबाइल ढूंढने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने इसके सम्बन्ध में सूचना खोया पाया केंद्र मुनी की रेती पर दी जिस पर कुम्भ मेला पुलिस द्वारा तत्काल ही कार्यवाही करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं माइक पर अनाउंस करते हुए ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मियों को इस सूचना से अवगत कराया गया।


अलाउंस की सूचना पर सम्बंधित क्षेत्र से तैनात कॉन्स्टेबल सन्त द्वारा खोजबीन की तो मधुबन तिराहे के पास मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना उनके द्वारा कुम्भ थाना मुनिकीरेती को दी गई। जिस पर खोया पाया केंद्र द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर मोबाइल की पहचान कराई गई तो शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाइल फोन पहचान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता का मोबाइल खोया पाया केन्द्र में शिकायत कर्ता के सुपुर्द कर दिया।