नवीन चौहान
संजय गुंज्याल आईजी कुम्भ के नेतृत्व में है कुंभ मेला पुलिस, सजग, सतर्क ओर कर्तव्य पथ पर अग्रसर
है। दिनाँक 10/04/2021 को थाना मुनि की रेती में शिकायत कर्ता संजय चौरसिया S/O कौशल किशोर R/O शीशम झाड़ी, मुनि- की- रेती द्वारा अपने मोबाइल VIVO Y 11 के गुम होने की शिकायत की। इस शिकायत के मिलने पर पुलिस ने मोबाइल ढूंढने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने इसके सम्बन्ध में सूचना खोया पाया केंद्र मुनी की रेती पर दी जिस पर कुम्भ मेला पुलिस द्वारा तत्काल ही कार्यवाही करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं माइक पर अनाउंस करते हुए ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मियों को इस सूचना से अवगत कराया गया।

अलाउंस की सूचना पर सम्बंधित क्षेत्र से तैनात कॉन्स्टेबल सन्त द्वारा खोजबीन की तो मधुबन तिराहे के पास मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना उनके द्वारा कुम्भ थाना मुनिकीरेती को दी गई। जिस पर खोया पाया केंद्र द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर मोबाइल की पहचान कराई गई तो शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाइल फोन पहचान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता का मोबाइल खोया पाया केन्द्र में शिकायत कर्ता के सुपुर्द कर दिया।
- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान