कुंभ कार्यों ने पकड़ी तेजी, मेलाधिकारी ने दिये निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश




Listen to this article

न्यूज 127.
कुंभ मेला–2027 को दिव्य और भव्य बनाए जाने की दिशा में कार्य तेजी से शुरू कर दिये गए हैं। स्थायी निर्माण कार्यों पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। बुधवार को मेलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक के बाद मेलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण भी किया।
कुंभ मेले को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से हरिद्वार में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान तथा अन्य विभागों की बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्धारित समय में परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग की ओर से बहादराबाद–सिद्धकुल 4 लेन मार्ग को BHEL बैरियर संख्या 6 से शिलालिक नगर चौक तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। दिल्ली–हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर पंतजलि से फेरूपुर तक डबल लेन और सुधार कार्य शीघ्र शुरू होगा। ज्वालापुर से ईदगाह होते हुए शिलालिक नगर तक मार्ग पर पथरी रोह नदी पर 60 मीटर स्पान का प्री–स्ट्रेस्ड आर्च पुल भी निर्माणाधीन है।

घाटों के निर्माण पर विशेष फोकस
सिंचाई विभाग द्वारा पथरी नदी से डाउन स्ट्रीम पुरानी गंगनहर पर 90 मीटर स्पान के पुल का निर्माण जल्द शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। सिंहद्वार, ऋषिकुल से सतनाम घाट तथा अमरापुर घाट से तुलसी घाट तक कई घाटों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। एस्केप चैनल पर नए घाट विकसित किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान भीड़ प्रबंधन सुदृढ़ होगा।

बनाए जा रहे जलाशय
कुंभ मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधारने के उद्देश्य से पेयजल निगम ने बैरागी कैंप में 1500 किलोलीटर ऊंचे जलाशय, दो नलकूप और पंप हाउस निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लालजीवाला, दक्षिणी हरिद्वार तथा गोसाईं मोहल्ला क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन और हाउसिंग कार्य चल रहे हैं। उत्तराखंड जल संस्थान ने प्राथमिक विद्यालय, पावनधाम और श्यामलोक क्षेत्र में नलकूप एवं संबंधित कार्य शुरू कर दिए हैं। इन परियोजनाओं को छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है। कुंभ मेला प्रशासनिक नियंत्रण भवन, CCR-2 भवन, रेलवे फीडर मार्ग सुधार तथा रोशनाबाद पुलिस लाइन में महिला बैरक निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं। मंशा देवी और चंडीदेवी पैदल मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

बनाए जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग
कुंभ–2027 की तैयारियों के लिए सीसीआर क्षेत्र में वीआईपी घाट, सुखी नदी क्षेत्र में ब्रिज निर्माण और मल्टी लेवल पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। देवपुर, मायापुर और अपर रोड क्षेत्र में उपयुक्त स्थानों पर पार्किंग व वेलकम गेट साइनाज लगाने की कार्यवाही भी प्रगति पर है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुंभ–2027 से पूर्व सभी प्रमुख सड़कों, पुलों और घाटों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिकारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।