कुंवर चैंपियन के अधिवक्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर की ये मांग




Listen to this article

न्यूज 127.
सीजीएम हरिद्वार के न्यायालय में कुवर प्रणव सिंह चैंपियन के एडवोकेट अरुण भदोरिया की ओर से एक प्रार्थना पत्र मोबाइल लोकेशन लिए जाने के लिए व धारा 91 सीआरपीसी के तहत प्रस्तुत कराया गया। जिसमें कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन की ओर से न्यायालय में लिखित जानकारी दी गई की 26.1.2025 में रात्रि 9:59 पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ जबकि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा 26 जनवरी 2025 की शाम लगभग 6:00 बजे हिरासत में ले लिया गया।
उस समय तक उनके विरुद्ध कोई भी मुकदमा किसी भी थाने में दर्ज नहीं था। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पास अपना मोबाइल था इसलिए उनके मोबाइल लोकेशन की बाबत गिरफ्तारी की जानकारी शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दिनांक 26 जनवरी 2025 की ली जाए। अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने बताया कि सीजेएम अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गंभीरता से तथ्यों को सुनकर तत्काल विवेचक कोतवाली रुड़की को उचित विवेचना और साक्ष्य को इकट्ठा करने के लिए आदेश पारित किए गए। जिससे स्पष्ट है कि 4 घंटे तक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किस हैसियत के अनुसार और किसी अपराधी के रूप में पुलिस ने अपने कस्टडी में लिया। साथ ही पुलिस ने बंदी वाले वाहन में नेहरू कॉलोनी से थाना हरिद्वार तक क्यों लाए जबकि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा उस समय तक दर्ज नहीं था, जिसकी वीडियो भी उसी दिन काफी वायरल हुई है जो की यह दर्शाता है उमेश कुमार खानपुर विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा कानून से हटकर कार्यवाही की गई अब विवेचक द्वारा मोबाइल की लोकेशन ली जाकर कार्रवाई करनी पड़ेगी उससे सारी स्थिति साफ होगी।