नीलामी लगाकर बेचेगा श्रम न्यायालय अपनी पुरानी एम्बेसडर कार




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय हरिद्वार भारत भूषण पाण्डेय ने अवगत कराया कि पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय हरिद्वार के वाहन संख्या यू.के. 08जी.ए.0030, एम्बेसडर कार निर्मित वर्ष 2008 पेट्रोल गाड़ी निष्प्रयोज्य घोषित होने के उपरान्त जैसी है, जहां है, की स्थिति में बन्द निविदा के आधार पर नीलाम की जाएगी।

जो भी व्यक्ति उक्त राजकीय वाहन को नीलामी में क्रय करने का इच्छुक हो, दिनांक 25 अगस्त 2021 को समय सायं 04ः00 बजे तक निविदा फार्म कार्यालय कक्ष से रूपये 50/- नकद जमा कर क्रय कर सकता है। निविदा जमा करने की अन्तिम तिथि 26 अगस्त 2021 सायं 03ः00 बजे तक है।

वाहन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी, अन्य आवश्यक सूचनाएं, वाहन का निरीक्षण दिनांक 07 से 25 अगस्त 2021 तक किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित होकर कार्यालय, श्रम न्यायालय, हरिद्वार से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

निविदा फार्म के साथ रूपये 5000/- जमानत/धरोहर धनराशि के रूप में श्रम न्यायालय, हरिद्वार के कार्यालय में जमा करनी होगी। निविदा दिनांक 27 अगस्त 2021 को सायं 04ः00 बजे सार्वजनिक रूप में खोली जाएगी।