सोनी चौहान
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की स्तन केंसर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो बीना रवि ने परिसर के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान में महिलाओं में स्तर कैंसर की बीमारी से देश भर में महिलाओं की मौत हो रही हैं। यह रोग देश में 75 प्रतिशत से अधिक महिलाओं में पाया जा रहा है। यह एक भयावह बीमारी है, जिसका सही रूप में आज तक उपचार नहीं किया जा चुका है। एम्स ऋषिकेश का स्तन कैंसर विभाग नए-नए शोध प्रक्रिया में जुटा हुआ है, जिससे इस बीमारी का इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए। उनको इस बीमारी में तभी निजात दिलाई जा सकती है जब स्तर कैंसर की शुरूआत का दौर होता है। उन्होंने कहा कि आज गुरुकुल में आकर इस तरह का एहसास हो रहा है कि मेरे विद्यार्थी जीवन लौट आए हैं। छात्राओं ने सांस्कृतिक समारोह में देश के विभिन्न संस्कृतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया तथा देश की समस्त संस्कृतियों को एक मंच पर समेट कर रखा।
स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि आज स्थापन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर विश्वविद्यालय बहुत आगे बढ़ चुका है। इस कार्यक्रमों में भावों को, सुचनाओं के साथ छात्राओं ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया है। उन्होंने कहा कि परिसर की आचार्यां द्वारा कुलपुत्रियों को विभिन्न संस्कृति को लेकर तैयारी की गयी थी। इस मंच पर कुलपुत्रियों ने अलग-अलग प्रान्तों की संस्कृतियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उनसे ऐसा लगता है कि उनकी योग्यता और प्रतिभा को निखारा गया है। जब कोई भी कार्यक्रम का मंचन किया जा है। तो कलाकार अपनी मनोयोग और कर्मठता को लेकर उत्कृष्ठता और बुलन्दियों की ओर बढ़ता है, जिससे प्रतिभा निखरती है। इस दायित्व को गुरुकुल की पुत्रियां ही निर्वाह कर सकती है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो दिनेशचन्द्र भट्ट ने कहा कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द सभी ने उठाया है। प्रान्तों की लोकप्रियता की झलकियांें का उद्दीपन किया गया है। भारत देश सांस्कृतिक, भौगोलिक और दार्शनिक रूप से बहुत मजबूत है। छात्राओं ने समुहगान और अलग-अलग कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश इस मंच से दिया है। इस बात से यह साबित होता है कि छात्राओं को देश की समस्त घटनाओं और व्यवहारिक पक्ष का अच्छा ज्ञान है।
कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की समन्वयक प्रो0 नमिता जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय भवन में परिसर के स्थापना दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया है। परिसर की छात्राओं ने पूरी लगन के साथ सांस्कृति कार्यक्रमों की तैयारी कर आज उसका मंचन किया, जिससे उनकी प्रतिभाओं का सही रूप में प्रदर्शन हो सका है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मनाने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासन को आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस समारोह का संचालन डॉ मृदुल जोशी द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा पंजाबी, राजस्थानी, गढ़वाली, कुमाऊँनी और कश्मीरी प्रान्तों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संतोष शास्त्री, प्रो एमआर वर्मा, प्रो ईश्वर भारद्वाज, प्रो पंकज मदान, प्रो विवेक कुमार, प्रो वीके सिंह, प्रो एलपी पुरोहित, प्रो सोमदेव शतांशु, प्रो पीपी पाठक, प्रो आरकेएस डागर, पूर्वकुलपति प्रो विनोद कुमार, प्रो श्यामलता जुयाल, प्रो अंजली गोयल, प्रो सीमा शर्मा, डॉ संगीता सिंह, प्रो सुचित्रा मलिक, शशिकान्त, डॉ मदनलाल जाट, डॉ सुनीता सिंह, डॉ वीना विश्नोई, डॉ बबीता शर्मा, डॉ आभा शुक्ला, डॉ ऋचा सैनी इत्यादि उपस्थित रहे।