नवीन चौहान, हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता पिता की तलाश में मेडिकल का स्टूडेंट परेशान है। वह पिता की तलाश में हरिद्वार के कई स्थानों पर जुटा हुआ है। दोस्त के पिता को खोंजने के लिये मेडिकल के सभी स्टूडेंट भी उसकी मदद कर रहे है।
यूपी के बिजनौर, धामपुर निवासी बहादुर सिंह पेशे से अधिवक्ता है। बहादुर सिंह धामपुर में ही निवास करते है। 27 सितंबर को बहादुर सिंह परिजनों को बिजनौर जाने के लिये घर से निकल गये। जिसके बाद वह घर नहीं आये। उनका पुत्र शशांक ने पिता बहादुर सिंह की तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। आखिरकार पिता की गुमशुदगी धामपुर थाने में दर्ज करा दी। जिसके बाद से शशांक अपने पिता बहादुर सिंह की बिजनौर और हरिद्वार में तलाश कर रहा है। शशांक के पिता को खोजने के लिये उसके दोस्त भी मदद कर रहे है। हरिद्वार के कई स्थानों में उनकी गुमशुदगी के फोटो चस्पा किये गये है।
संदिग्ध परिस्थितियोें में लापता एडवोकेट की तलाश में जुटा बेटा



