कलियर के होटलों में बड़े स्तर पर चल रहा गलत काम, बिना आईडी दे रहे कमरा




Listen to this article


दीपक चौहान
हरिद्वार जनपद के कलियर स्थित होटलों में बड़े स्तर पर अनैतिक काम हो रहे है। यहां के होटल संचालक बिना आईडी के कमरा दे रहे है। जिसके चलते यहां गलत कार्यो का धंधा फल फूल रहा है। पूर्व में पुलिस की छापेमारी के दौरान कई सेक्स रैकेट का खुलासा कलियर से हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर पुलिस प्रशासन को कलियर क्षेत्र के होटलों पर नजर बनाकर रखनी होगी।
कलियर एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर पवित्र पिरान कलियर की दरगाह है। जिसमें मुस्लिम समाज के आस्थावान श्रद्धालु दरगाह में मन्नत मांगने आते है। इसी के चलते यहां पर काफी संख्या में होटल है। इन होटलों में तीर्थ यात्री रूकते है। यहां काफी कम कीमत में कमरे आसानी से मिल जाते है।
ऐसे की कुछ होटल संचालक अपने
मुनाफे के लिए पवित्र पिरान कलियर क्षेत्र की गरिमा को धूमिल करने में लगे है। यहां के कुछ होटलों में अनैतिक कार्यो को कराया जा रहा है। होटल संचालक स्कूली बच्चों तक को कमरा देने से नही हिचक रहे है। इसके अलावा गलत काम करने आ रहे लोगों को बिना आईडी कमरा दे रहे है। फिलहाल पुलिस प्रशासन को कलियर क्षेत्र पर अपनी चेकिंग को प्रभावी बनाना होगा। ताकि अनहोनी को रोका जा सके।