IPS KEWAL KHURANA बुजुर्ग पिता की नम आंखों में खाकी वर्दी में दिख रहे दिवंगत केवल खुराना




Listen to this article

न्यूज127
अल्पायु में बेटे को खो देने का गम एक बुजुर्ग पिता को आत्मिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से कमजोर कर देता है। इंसान के जीवित होने का एहसास तक नहीं करने देता। पैरों पर खड़े रहने की ताकत छीन लेता है। दिवंगत आईपीएस केवल खुराना के पिता अशोक खुराना ने असहनीय दर्द को सहन ​करने की ताकत उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दी। समूचे उत्तराखंड पुलिस की शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करती रही। पिता अशोक खुराना भी सभी खाकी वर्दीवालों में बेटे के कार्यों को महसूस करते रहे।


भारतीय पुलिस सेवा के साल 2004 बैंच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस केवल खुराना का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। जिंदा दिल इंसान नियति के सामने कमजोर पड़ गया। दिल्ली के एम्स अस्पताल से उनके पार्थिव शव को देहरादून लाया गया। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान और मातमी धुन के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में आईपीएस, आईएएस, प्रशासन और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन तक की सांसारिक रस्मों के बीच बुजुर्ग पिता अशोक खुराना कभी रोते बिलखते, कभी खुद को कमजोर पाते, कभी बहू टिया की तरफ देखकर खुद को मजबूत दिखाते नजर आए। पिता बुजुर्ग अशोक खुराना परिवार के बड़े होने का दायित्व समझते हुए पूरे परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए प्रेरित करते नजर आए। दिवंगत केवल खुराना के जीवन व्यक्तित्व की बाते उनके साथी मित्रों से सुनकर सभी परिजनों को बता रहे थे। पिता अशोक खुराना सभी पुलिसकर्मियों को नम आंखों से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। मानो कह रह रहे हो कि खाकी में मेरा बेटा भी ऐसा ही दिखता था। आपकी ही तरह मेहनती था। देश की सेवा करने का संकल्प लेकर सभी का सहयोग करता था। आज तुम हमारे साथ हो। वर्दी में तुम केवल हो। मेरे बेटे हो। मेरे बेटे जैसे हो। निसंदेह शोक की इस घड़ी में सभी पुलिसकर्मियों ने दिवंगत केवल खुराना जी के परिवार को बहुत मजबूती प्रदान की है।

न्यूज 127 की ओर से दिवंगत केवल खुराना जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि, भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।