देर रात पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी हुआ ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। बदमाश की पहचान बावरिया गिरोह के सरगना मिथुन के रूप में हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में भी कांबिंग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार देर रात जनपद शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का सरगना और सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर हो गया। उसका साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एसओजी का हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गया।

इस मुठभेड़ में झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना को भी बदमाशों की ओर से चली गोली लगी, लेकिन गोली जैकेट में लगकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद तमाम पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी की। पुलिस फरार बदमाश की भी तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।