नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार की सख्ती, दो कर्मचारियों को नोटिस, छुट्टियां रद्द




Listen to this article


न्यूज127, संवाददाता — हरिद्वार
दीपावली पर्व पर हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। मुख्य नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने आदेश जारी कर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अब सभी सफाईकर्मी और अधिकारी दिवाली के दिन भी ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही नगर आयुक्त ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भूपतवाला में कूड़ा मिलने पर दो अफसरों को कारण बताओ नोटिस
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने भूपतवाला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निष्काम सेवा ट्रस्ट के पास कूड़ा फैला हुआ देखा, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई। मौके पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर के अनुपस्थित रहने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

नगर आयुक्त नंदन कुमार ने संबंधित डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए और दोबारा लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि त्योहारों के दौरान ड्यूटी से गायब रहना या सफाई में कोताही गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

रानीपुर मोड़ पर निरीक्षण, व्यापारियों से संवाद
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नंदन कुमार ने रानीपुर मोड़ क्षेत्र का भी दौरा किया। वहां उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद राजेश शर्मा और स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की।
आयुक्त ने निगम द्वारा लगाए गए ट्विन डस्टबिनों की व्यवस्था का भी स्थलीय निरीक्षण किया और इसे आमजन की सुविधा के लिए उपयोगी बताया।

“सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता” — नगर आयुक्त नंदन कुमार
मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि दीपावली जैसे बड़े पर्व पर सफाई व्यवस्था शहर की प्रतिष्ठा का विषय है। हरिद्वार देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र है, ऐसे में किसी भी कोने में कूड़ा या गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख बाज़ारों, घाटों और कॉलोनियों में सफाईकर्मी पूरी क्षमता से ड्यूटी देंगे।

आयुक्त नंदन कुमार ने मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने सुपरवाइज़रों के माध्यम से व्यापारियों और नागरिकों को कम्पोस्टेबल कूड़ा बैग उपलब्ध कराएं, ताकि प्लास्टिक कचरे की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके।

ज्वालापुर और कनखल में दिए सख्त निर्देश
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने ज्वालापुर और कनखल क्षेत्रों का भी औचक निरीक्षण किया और कहा कि ये क्षेत्र धार्मिक रूप से संवेदनशील हैं, इसलिए यहाँ सफाई व्यवस्था और सतर्कता दोनों अनिवार्य हैं। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्रों, गलियों और मंदिरों के आसपास विशेष टीम लगाई जाए, ताकि कूड़ा-कचरा तुरंत उठाया जा सके।

त्योहार पर भी सफाई मिशन जारी
नगर निगम हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के दौरान स्वच्छता अभियान में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। प्रत्येक कर्मचारी से ड्यूटी की जानकारी ली जाएगी और जो भी अनुपस्थित मिलेगा, उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि हरिद्वार की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। दीपावली पर हर गली, हर मोहल्ला, हर घाट चमकना चाहिए — यह नगर निगम की सामूहिक प्रतिबद्धता है।”