मलबे के साथ 10 मीटर तक बहे विधायक धामी, जानिए फिर क्या हुआ




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में धारचूला से विधायक हरीश धामी उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब वह पिथौरागढ़ के मोरी गांव में आपदा पीड़ितों की समस्याएं सुनकर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार विधायक हरीश धामी जब वापस लौट रहे थे तभी अचानक चिमड़ियागाड़ नाले में मलबा आया और वह उसके साथ बह गए। बहाव इतना तेज था कि वह करीब 10 मीटर तक बह गए। उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें बचाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्हें काफी चोटें आयी, मलबा उनके मुंह और नाक कानों में भी घुस गया। डॉक्टर को बुलाकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि विधायक हरीश धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों का हाल जान रहे हैं।