आंखों के मरीजों के लिए नीलकंठ नेत्रालय में डॉ. दिनेश सिंह की सीमित उपलब्धता




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार।
जगजीतपुर, कनखल स्थित नीलकंठ नेत्रालय/अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश सिंह की उपलब्धता को लेकर मरीजों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डॉ. दिनेश सिंह शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को सुबह एवं शाम दोनों समय मौजूद रहेंगे। वहीं शनिवार, 6 दिसंबर को वह केवल सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक ही मरीजों को देख पाएंगे। इसके बाद रविवार, 7 दिसंबर को डॉ. सिंह पूरे दिन अनुपलब्ध रहेंगे।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जिन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन की आवश्यकता है, वे आज शुक्रवार, 5 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे तक अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच एवं औपचारिकताएं पूरी कर लें। समय-सीमा के बाद आए मरीजों को ऑपरेशन का अवसर नहीं मिल पाएगा। नीलकंठ नेत्रालय प्रबंधन ने सभी जरूरतमंद मरीजों से समय का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।