डीपीएस रानीपुर में लिटेराटी कॉनकर्सो : पौराणिक कथाओं की मंचीय प्रस्तुतियों ने मोहा मन




Listen to this article


हरिद्वार के 7 स्कूलों ने लिया भाग, डीपीएस रानीपुर रहा विजेता
न्यूज127
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में आज अंतर्विद्यालयी अंग्रेजी नाट्य मंचन प्रतियोगिता लिटेराटी कॉनकर्सो का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार के सात प्रतिष्ठित विद्यालयों—आचार्यकुलम, मोंटफोर्ट रूड़की, जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर, डीपीएस दौलतपुर, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल एवं मेजबान डीपीएस रानीपुर—के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने भारत की गौरवशाली पौराणिक कथाओं पर आधारित नाटकों का प्रभावशाली मंचन किया। रामायण के केकैयी-मंथरा संवाद, महाभारत के शकुनि प्रसंग, शिवपुराण, हिरण्यकश्यपु-नरसिंह अवतार जैसे प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. भारती शर्मा एवं सुश्री शिखा कुमार ने निभाई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपम जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि “भाषा एवं अभिनय न केवल व्यक्तित्व को निखारने का माध्यम हैं, बल्कि ये मंच विद्यार्थियों को आत्म-अभिव्यक्ति के अवसर भी प्रदान करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि डीपीएस रानीपुर प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को मंच देता आ रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा जग्गा, उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह एवं अनुपमा श्रीवास्तव सहित सभी विंग प्रभारी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान – डीपीएस रानीपुर
(सान्वी गुलाटी, ऐना संधिया, देवांशी रावत, यथार्थ गौतम, यथार्थ चौपड़ा)

द्वितीय स्थान – डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर
(देव्यंका कपिल, अभिनव गुसाई, अक्षत तिवारी, अथर्व शर्मा, मानव शर्मा)

तृतीय स्थान – मोंटफोर्ट स्कूल, रूड़की
(स्पर्श जबीन कुमार, लबीब अहमद, अरहम खान, जान्हवी भाटिया, अभिजीत विक्रम सिंह)

इस सफल आयोजन में डीपीएस रानीपुर के अंग्रेजी विभाग से डॉ. नीलम भट्ट, नीतू नंदा, रचना यादव, कृष हंस, दीपक पोखरियाल, श्वेता गर्ग, रिया शर्मा एवं कोमल सिंह का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन आराध्या चौहान एवं आद्या सोबती ने किया।