नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में भगवान के दर्शन करेंगे। उनके केदारनाथ भ्रमण के दौरान सीधा प्रसारण दूसरे राज्यों में भी किया जाएगा।
इसी कड़ी में यूपी के मेरठ जिले में भी सीधे प्रसारण के लिए कुछ मंदिरों को चुना गया है।
इन मंदिरों में सुबह 8:00 बजे से प्रातः 9:30 बजे तक प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शिवालयों में किया जाएगा।
मेरठ के जिन मंदिरों में यह प्रसारण होगा उनके नाम इस प्रकार हैं।
- औघड़नाथ मंदिर सदर मेरठ
- प्राचीन महादेव झारखंडी मंदिर साहपुर जदीद, सरधना
- पांडेश्वर मंदिर हस्तिनापुर
- प्राचीन महादेव झारखंडी मंदिर मटौर, दौराला
- मनसा देवी मंदिर, रजपुरा
- शिव मंदिर, फतेहपुर प्रेम हस्तिनापुर
- शिव मंदिर खरकाली, हस्तिनापुर
- पुरा महादेव मंदिर, हस्तिनापुर
- माता भद्रकाली मंदिर, हस्तिनापुर