केदारनाथ में पीएम के कार्यक्रम का क्रांतिधरा मेरठ में हुआ लाइव प्रसारण




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने करोड़ों रूपये की चारधाम से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

पीएम ने केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा व समाधि का भी अनावरण किया।

उन्होंने केदारनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की तदुपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर दिवाकर सिंह, आईआईए के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ महेश सिंघल सहित गणमान्य लोग, आमजन व श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सांसद, विधानसभा क्षेत्र सदस्य व अन्य गणमान्य लोगों ने मंदिर परिसर में जलाभिषेक भी किया