LIVE VEDIO गंगा किनारे पकड़ी गई बिजली चोरी, ऋषिकुल क्षेत्र में 6 अवैध कनेक्शन कटे




Listen to this article

हरिद्वार।
हरिद्वार जनपद के ऋषिकुल क्षेत्र में गंगा किनारे हो रही बिजली चोरी के मामलों पर विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शनों पर शिकंजा कस दिया। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग की टीम ने त्वरित अभियान चलाया और मौके पर पहुंचकर 5 से 6 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार गंगा किनारे अतिक्रमण कर रह रहे कुछ लोगों ने लंबे समय से अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विद्युत विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। जांच में अवैध तारों के जरिए बिजली चोरी की पुष्टि होने पर तुरंत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
इस संबंध में विद्युत विभाग की जूनियर इंजीनियर अर्चना चौहान ने बताया कि विभाग को लगातार बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं और हर शिकायत पर बिना किसी दबाव के सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेई अर्चना चौहान ने कहा कि भविष्य में यदि दोबारा बिजली चोरी करते हुए कोई पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि कहीं भी बिजली चोरी या अवैध कनेक्शन दिखाई दे तो तुरंत विद्युत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर सरकारी राजस्व को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।